scorecardresearch
 

NEET 2017: जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड

अगर आप NEET की परीक्षा देने जा रहे हैं और उसके एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका यह इंतजार खत्म हो रहा है. क्योंकि नीट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं...

Advertisement
X
neet 2017 admit card
neet 2017 admit card

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बता दें कि नीट की परीक्षा 7 मई को होने वाली है. देश के 104 शहरों में आयोजित होगी यह परीक्षा.

सीबीएसई की ओर से नीट के एडमिट कार्ड शनिवार 22 अप्रैल को जारी किए गए.

NEET 2017: परीक्षा में बचा है सिर्फ एक महीना, करें ऐसे तैयारी...

जानिये, कैसे डाउनलोड करना है नीट का एडमिट कार्ड

1. - सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉग ऑन करें. पेज पर बाईं ओर दिए गए ‘Online Services’ में जाएं और ‘Candidate Login’ पर क्ल‍िक करें.

2. एक नया पेट खुलेगा, यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और एंटर करें. यहां आपको जन्म तिथि, सेक्योरिटी पिन भी डालना होगा और सबमिट करें.

Advertisement

3. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

अब 80 नहीं 103 शहरों में होगा NEET 2017: CBSE

एडमिट कार्ड को सेव करें और उसका प्रिंट आउट लें. एडमिट कार्ड को अच्छी तरह जांच लें और किसी गड़बड़ी होने की स्थ‍िति में रिपोर्ट करें.

इस साल 11,35,104 छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे. साल 2016 में NEET परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थ‍ियों की संख्या 8,02,594 थी.

25 साल से ज्यादा उम्र के बैठ सकते हैं परीक्षा में
इस साल जनवरी में CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर यह घोषणा की थी कि 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है, जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा है. हालांकि इसपर फिलहाल अंतिम फैसला जुलाई में आना बाकी है.

Advertisement
Advertisement