scorecardresearch
 

NEET 2017: टॉपर नवदीप ने कहा- 17 घंटे पढ़ा, सोशल मीडिया से रहा दूर

NEET 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर हैं. उन्‍हें 697 मार्क्‍स मिले हैं. आप भी जानिए नवदीप के बारे में...

Advertisement
X
नवदीप सिंह
नवदीप सिंह

Advertisement

NEET 2017 का रिजल्‍ट घोषित होते ही हर तरफ नवदीप सिंह की चर्चा होनी लगी. वजह थी कि इस एग्‍जाम में नवदीप ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. आप भी जानें नवदीप के बारे में-

कौन हैं नवदीप
नवदीप सिंह हेलिक्स चंडीगढ़ के स्टूडेंट हैं. पंजाब के मुक्तसर से हैं और इन्होंने 99.99 प्रतिशत के साथ नीट एग्जाम में टॉप किया है. इन्हें 697 मार्क्स मिले.

क्‍या है सक्‍सेस सीक्रेट
नवदीप सिंह पेपर की तैयारी करते हुए सोशल मीडिया से दूर रहे. उन्‍होंने किसी भी कंपीटीटिव एग्जाम में हिस्सा लेने वालों को भी यह मशवरा दिया कि वह सोशल मीडिया से दूर रहें. नवदीप ने बताया कि वह 24 घंटे में से 7 घंटे सोता था और 17 घंटे पढ़ाई करता था. इसके अलावा उसकी कोई दूसरी दिनचर्या नहीं थी.

Advertisement

गौरतलब है कि नीट 2017 में हरियाणा का कनिष तायल 7वें नंबर पर, पंजाब की निकिता गोयल 8वें नंबर पर, पंजाब की तनिषा बंसल 10वें नंबर पर, हरियाणा की अदिति गोयल 22वें नंबर पर हैं.

नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था, जिसमें करीब 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा 103 शहरों के 1921 सेंटर्स में 10 भाषाओं में आयोजित की गई थी.

Advertisement
Advertisement