scorecardresearch
 

NEET 2017: जल्द आने वाला है फॉर्म, तैयार रखें ये डोक्यूमेंट्स

MBBS और BDS प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी NEET का फॉर्म जल्द ही जारी होने वाला है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी यहां देखें...  

Advertisement
X
NEET 2017
NEET 2017

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जल्द ही NEET 2017 का ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जाने वाला है.

अगर आप MBBS और BDS प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पहले NEET 2017 का फॉर्म भरना होगा. इसके जरिये ही छात्र को किसी निजी या सरकारी या डीम्ड कॉलेज/यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकेगा.

NEET 2017: 8 भाषाओं में होगा एग्‍जाम  

बता दें कि एनईईटी 2017 के आवेदन की प्रक्रिया मार्च 2017 तक समाप्त हो जाएगी. अगर आप भी NEET में आवेदन करना चाहते हैं तो इन documents की तैयारी पहले से कर के रख लें.

NEET 2017 का online एप्ल‍िकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको इन documents की जरूरत पड़ेगी...

अब केवल 3 बार दे पाएंगे NEET एग्‍जाम! 

1. आधार कार्ड
2. फोटो
3. ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस देने के लिए बैंक डिटेल्स
4. रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आपको पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, मां का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, educational जानकारी और निजी जानकारी देनी होगी.

Advertisement

NEET-SS एग्‍जाम का शेड्यूल जारी, 10 जून को होगा पेपर

5. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद NEET एप्ल‍िकेशन फॉर्म 2017 के confirmation पेज को सुरक्ष‍ित रखना न भूलें.
6. एप्ल‍िकेशन फीस दे दी गई है इसका proof रखना भी न भूलें.
7. जिस पासपोर्ट साइज फोटो को आपने एप्ल‍िकेशन के साथ upload किया है, उसकी चार कॉपी जरूर अपने पास रखें.

इसे जरूर जानें...
1. ऑफिशियल वेबसाइट से इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड करना होगा.
2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिजिटल फोटो अपलोड करनी होगी.
3. दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली की छाप और आपका हस्ताक्षर
4. एप्ल‍िकेशन फीस भरने के बाद ही आपका confirmation page आएगा.

Advertisement
Advertisement