सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने NEET का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
खबर है कि इस बार पंजाब के नवदीप सिंह ने नीट परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने AIR 1 rank के साथ कुल 697 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर अर्चित गुप्ता हैं.
कैसा रहा रिजल्ट
एचटी के अनुसार, इस बार 6.11 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा क्लीयर की है. जबकि एमबीबीएस के लिए 63,800 सीट्स और बीडीएस के लिए 40,000 सीट्स हैं.
NEET 2017: रिजल्ट घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने किया टॉप
ये हैं टॉपर्स
ऑल इंडिया में नवदीप सिंह ने टॉप किया है. उनके 697 अंक हैं. दूसरे स्थान पर अर्चित गुप्ता हैं, जिनकके 695 अंक हैं. तीसरे स्थान पर मनीश मूलचंदानी हैं, जिनके भी 695 मार्क्स हैं. फीमेल केटेगरी में निकिता गोयल टॉपर बनी हैं.
गौरतलब है कि 12 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट 2017 का रिजल्ट 26 जून तक जारी किया जाए. इसलिए सीबीएसई हर हालत में 26 जून तक रिजल्ट जारी कर देगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं.
- NEET 2017 result and rank लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. अब यहां अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालें.
- रिजल्ट दिखने लगेगा. इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
इस साल नीट का एग्जाम 10 भाषाओं में आयोजित किया गया था. गौरतलब है कि नीट के माध्यम से ही एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है.