लंबी प्रतिक्षा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2017 परीक्षा में बैठने की उम्र सीमा पर अपना फैसला सुनाया दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के उस निर्णय को बदल दिया है, जिसमें 25 साल के ऊपर के छात्रों को नीट की परीक्षा देने से रोक दिया गया था.
अब 80 नहीं 103 शहरों में होगा NEET 2017: CBSE
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अब 25 साल से ज्यादा उम्र के छात्र NEET एग्जाम में बैठ सकते हैं. बता दें कि नीट की परीक्षा मेडिकल के लिए आयोजित की जाती है. इसके आधार पर ही मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि 25 साल से ऊपर के छात्र सीबीएसई के पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
आईआईटी और एनआईटी में 50 फीसदी रह गई है फैकल्टी
वहीं, NEET के लिए आवेदन करने की तिथि को भी आगे बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है.
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश में डॉक्टरों की भारी कमी है. ऐसे में नीट परीक्षा के लिए तय उम्र सीमा को हटा दिया जाना चाहिए.
24 राज्यों में B.Ed संस्थान खोलगा NCERT
इस साल नीट की परीक्षा 7 मई, 2017 को होगी. इस बार नीट की परीक्षा को 10 भारतीय भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया कन्नड़ में कराया जाएगा.
यह उम्मीद जताई जा रही है कि उर्दू में NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही सुनवाई हो सकती है.