सीबीएसई की ओर से आयोजित NEET की परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं. नीट की परीक्षा को लेकर छात्रों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. देशभर के कुल 13.36 परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा दी.
इंडिया टुडे की एजुकेशन टीम ने छात्रों से परीक्षा के बारे में पूछा. जहां उन्होंने बताया नीट की परीक्षा आसान थी. पेपर का डिफिकल्टी लेवल कम था. छात्रों ने बताया सभी सवाल सेलेबस से पूछे गए थे. कुछ भी सेलेबस से बाहर नहीं था.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट: आने वाले हैं नतीजे, इस तरह देखें अपनी मार्कशीट
फिजिक्स सेक्शन सबसे मुश्किल
नीट की परीक्षा भले ही मुश्किल नही थी, लेकिन ज्यादातर छात्रों ने फिजिक्स सेक्शन को काफी मुश्किल बताया. जिसके सवालों को हल करने में परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि जो सवाल परीक्षा में पूछे गए हैं, उन्हें डायरेक्ट पूछे जाने वाले सवाल तो नहीं कहा जा सकता. हां सवाल काफी ट्रिकी थे. जिन्हें सॉल्व करने में काफी मेहनत लगी. साथ भी समय भी काफी लगा.
बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट: जानें- कब आएंगे नतीजे, ऐसे देखें
छात्रों ने बताया भले ही फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था लेकिन बायो-केमेस्ट्री सेक्शन ठीक था. वहीं केमेस्ट्री को मुश्किल नहीं बल्कि लैंथी बताया. जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया. कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे. छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को सबसे आसान बताया. वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे. लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान होगा.