केरल के कन्नुर में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान कई छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गये. इसके अलावा भी सख्त ड्रेस कोड के नाम पर कई छात्राओं के साथ ऐसा किया गया.
Kerala: Female NEET candidates allegedly forced to remove their undergarments before entering examination hall in Kannur.
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
घटना के बाद एक छात्रा की मां ने कहा कि बेटी जब परीक्षा केंद्र से वापिस आई, तो उसने मुझे अपने अंडरगारमेंट पकड़ा दिये. इस मामले के बाद परिजनों और छात्र-छात्राओं में गुस्से का माहौल है. आपको बता दें कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा था.
मामले के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी की महिला इकाई अध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने इस घटना की निंदा की, और कहा कि परीक्षा केंद्र में अगर इस तरह का बर्ताव होगा, तो कितनी ही छात्राएं मन लगाकर परीक्षा दे पाई होगी.
आपको बता दें कि रविवार को लगभग 104 शहरों में रविवार को सीबीएसई ने नीट की परीक्षा आयोजित की थी, इस दौरान कुल 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी.