नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स(NEET PG) परीक्षा के नतीजे 31 जनवरी को जारी हो सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbe.edu.in पर नतीजे अपलोड होंगे.
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए ये नीट पीजी परीक्षा 2020 आयोजित की जाती है. नीट पीजी (NEET PG) 2020 एंट्रेंस एग्जाम में इस बार लगभग 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा ( NEET-PG 2020) इसी साल पांच जनवरी 2020 को आयोजित हुई थी. वहीं नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा 2020 परीक्षा के लिए आवेदन 1 नवंबर से शुरू किए गए थे, आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की गई थी.
कौन दे सकता है ये (NEET PG) परीक्षा
बता दें कि इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी हिस्सा लेने के योग्य होते हैं जो पहले से एमबीबीएस की डिग्री पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट रखने वाले भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: NEET फॉर्म से जमा हुए 192 करोड़ रुपये, जानें- कहां जाता है इतना पैसा
इसके अलावा इसके साथ एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी अनिवार्य है. (NEET PG) नीट पीजी क्वालिफाईंग कम रैंकिंग परीक्षा है जो एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम है. एमबीबीएस के बाद विशेषज्ञता हासिल करने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है.