देश भर के 'मेडिकल' और 'डेंटल' कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के नतीजे जारी हो गए हैं. परीक्षा में बिहार की कल्पना कुमारी ने इस साल पहला स्थान हासिल किया है. कल्पना ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर और 691 अंक हासिल किए हैं. तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है, जिनके अंक 690 हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी हैं, जिन्हें 686 अंक मिले हैं.
इस परीक्षा के लिए कुल 13.36 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, हालांकि 12.69 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश से करीब 76,778 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं और यूपी सफल होने वाले उम्मीदवारों में पहले स्थान पर है. केरल से 72000 से अधिक और महाराष्ट्र से 70000 उम्मीदवार सफल हुए. वहीं टॉप 50 में दिल्ली के उम्मीदवारों ने 8 स्थानों पर कब्जा किया है, जो कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
NEET 2018 Result: यहां देखें- हर वर्ग के अनुसार कट-ऑफ
कल्पना की मार्कशीट
फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं.
इस साल की कट-ऑफ की जानकारी इस प्रकार है-
कट-ऑफ अनारक्षित: 50 पर्सेंटाइल (691-119)- 634,987 उम्मीदवार
ओबीसी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 54653 उम्मीदवार
एससी: 40 पर्सेंटाइल (118 -96)- 17209 उम्मीदवार
एसटी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 7446 उम्मीदवार
अनारक्षित (PH): 45 पर्सेंटाइल (118-107)- 205 उम्मीदवार
ओबीसी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 104 उम्मीदवार
एससी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 36 उम्मीदवार
एसटी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96) - 12 उम्मीदवार
NEET Result: बिहार की कल्पना ने किया टॉप, मिले 99.99 पर्सेंटाइल
सीबीएसई ने छह मई को इस परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा 136 शहरों में 11 भाषाओं में कराई गई थी. परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. सीबीएसई, भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है. हालांकि, यह प्रवेश परीक्षा संसद में पारित कानून के तहत स्थापित संस्थानों जैसे एम्स और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में दाखिले के लिए नहीं होती.