scorecardresearch
 

NEET परीक्षा से पहले NTA ने परीक्षा केंद्रों में किए ये बदलाव

नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई को आयोजित होने वाले नीट-यूजी (NEET-UG Exam 2019) परीक्षा के कुछ सेंटर्स में बदलाव किए हैं. हालांकि यह बदलाव कुछ ही सेंटर्स में किए गए हैं मगर इससे परीक्षा में भाग ले रहे छात्र प्रभावित हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

NEET UG Exam 2019: नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई को आयोजित होने वाले नीट-यूजी (NEET-UG Exam 2019) परीक्षा के कुछ सेंटर्स में बदलाव किए गए हैं. हालांकि यह बदलाव कुछ ही सेंटर्स में किए गए हैं मगर इससे परीक्षा में भाग ले रहे छात्र प्रभावित हो रहे हैं. पहले जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र घर से कुछ दूरी पर था अब वह मीलों दूरी पर तय किया गया है, इससे विद्यार्थी परेशान हैं. एनटीए नीट-यूजी के अनुसार परीक्षार्थ‍ियों को दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया  है जिसमें उनके नए परीक्षा सेंटर्स के नाम दिए गए थे.

बदले हुए सेंटर्स के नाम देखकर परीक्षार्थी नाराज हैं. उनका कहना है कि बदलाव के बाद उन्हें दूर के सेंटर्स दिए गए हैं. हालांकि यह बदलाव कुछ छात्रों के एडमिट कार्ड पर किया गया है. बता दें कि नीट-यूजी की परीक्षा एमबीबीएस अथवा बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है.

Advertisement

लंबी दूरी की वजह से होगी परेशानी, तैयारी भी प्रभावित

सेंटर बदलने के एक मामले में मुंबई की जुहू निवासी प्रिया कपूर का एग्जाम सेंटर पहले कंजुरमार्ग था, जिसमें बदलाव के बाद एग्जाम सेंटर घंसोली का दिया गया है. प्रिया के अभिभावकों का कहना है कि यह सेंटर बहुत दूर है और इसके कारण 7 मई को होने वाली प्रिया की एमएच-सीईटी परीक्षा की तैयारी भी प्रभावित हो रही है. काउंसलर मनीषा शेट्टी का भी कहना है कि पहले उनके एक छात्र का परीक्षा सेंटर घर से 15 मिनट की दूरी पर था, बदलाव के बाद सेंटर एक घंटे की दूरी पर कर दिया गया है. वहीं कुछ अन्य छात्र ऐसे भी हैं जिनके सेंटर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1 - सबसे पहले नीट-यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.  

स्टेप 3 - एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि समेत अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.  

स्टेप 4 - सब्म‍िट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्श‍ित होगा

स्टेप 6 - डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें

नोट: चेक कर लें कि आपके परीक्षा सेंटर में किसी प्रकार का कोई बदलाव है या नहीं. 

Advertisement

बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की आवश्यकता है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, किसी को भी वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, तो पीडीएफ फाइल उम्मीदवार की रजिस्ट्रर की गई ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. बता दें, नीट की परीक्षा पेपर-पेन आधारित मोड में आयोजित की जाएगी, इसलिए एनटीए उसी के लिए आउटसोर्सिंग परीक्षा केंद्रों को देख रहा है.

Advertisement
Advertisement