scorecardresearch
 

नेपाल में 14 मई तक स्कूल बंद

नेपाल सरकार ने भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित 11 जिलों में सभी एजुकेश्‍ान इंस्‍टीट्यूट को 14 मई तक बंद रखने की घोषणा की है.

Advertisement
X
nepal earthquake disaster
nepal earthquake disaster

नेपाल सरकार ने भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित 11 जिलों में सभी एजुकेश्‍ान इंस्‍टीट्यूट को 14 मई तक बंद रखने की घोषणा की है.

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता हरी लामसल ने बताया कि स्कूल और कॉलेज की इमारतों की जांच की जानी चाहिए और इनकी जांच में कम से कम 15 दिनों का समय लगेगा.

इधर, सरकार ने रविवार को स्कूलों में पांच दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. उल्‍लेखनीय है कि 25 अप्रैल को 7.9 रिएक्‍टर स्‍केल से भूकंप आया था, जिसके बाद आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है .

Advertisement
Advertisement