UGC ने भगवद गीता को NET परीक्षा में शामिल किया है. इसका लक्ष्य दुनिया भर में गीता का प्रचार-प्रसार करना है.
पिछले कई सालों में दुनिया भर में योग की लोकप्रियता बढ़ी है, इसी के मद्देनजर यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कुछ समय पहले योग को नेट के विषय के रूप में स्वीकृति दी थी. अब इस योग के पाठ्यक्रम के तहत ही गीता भी शामिल होगी.
ऐसे करें UGC NET परीक्षा की तैयारी...
यूजीसी ने इस बाबत सिलेबस भी जारी किया है. इसमें गीता और योग को विस्तारपूर्वक पढ़ाने की योजना है.
CBSE UGC NET 2017 के रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें एप्लाई
ये है पाठ्यक्रम
योग के पाठ्यक्रम को कई हिस्सों में बांटा गया है. इसमें योग का मूल साहित्य अधिक है. इसमें दसों उपनिषद और एक वेद को भी शामिल किया गया है. एक पूरा पाठ केवल श्रीमद भगवत गीता के लिए है.