आर्ट के क्षेत्र में दिलचस्पी है, तो आप आर्ट के नए फॉर्म सीख सकते हैं. आर्ट आपके अच्छे करियर का भी जरिया बन सकता है.
आर्ट के हॉट न्यू ऑप्शंस
अगर आपको मिट्टी से हाथ गंदे होने का डर नहीं सताता है, तो आप क्ले मॉडलिंग में अपना करियर बना सकते हैं. वहीं, किताब पढ़ने के शौकीनों के लिए बुक कवर डिजाइन का विकल्प भी दिलचस्प हो सकता है.
मेटीरियल क्राफ्ट: पर्यावरण को लेकर संवेदनशील रहने वाले लोग इस कोर्स को कर समाज में बदलाव लाने की कोशिश कर सकते हैं. इस आर्ट्स को आप किसी भी आर्ट सेंटर से सीख सकते हैं.
मूर्ति निर्माण कला: भारत में मूर्ति निर्माण की कला प्राचीन है. मगर नए जमाने में भी यह उतना ही लोकप्रिय है जितना कभी था. इसमें मिट्टी से आकृति गढ़ने का अनोखा कोर्स है. इसमें स्टूडेंट्स को क्ले का इस्तेमाल करते हुए ह्यूमन फॉर्म परखना सिखाया जाता है.
कूची का कमाल: कूची के कमाल से न केवल आप नाम कमा सकते हैं, बल्कि एक अच्छा करियर भी बना सकते हैं. कूची से जुड़े हुए क्षेत्र में पेंसिल शेडिंग, इंक ड्राइंग, ड्राइ पेस्टल, फैब्रिक पेंटिंग, म्यूरल आर्ट नए जमाने की चीजें हैं. इसे भी आप सीख सकते हैं.
अगर आप सोचते हैं कि आप क्रिएटिव हैं, या बस कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो इन कोर्सों के अलावे मोमबत्ती बनाने, सैंड पेंटिंग, वाटर कलर, सॉफ्ट टॉय मेकिंग और मेंहदी डिजाइन के कोर्स भी कर सकते हैं. ये सारे कोर्स ऐसे होते हैं, जिसे आप कभी भी शुरू कर सकते हैं.