scorecardresearch
 

दिल्ली के रोहिणी में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज

दिल्ली में मेडिकल कॉलेजों की कमी को पूरा करने के लिए रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली में मेडिकल कॉलेजों की कमी को पूरा करने के लिए रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने इसके अस्थाई बुनियादी निर्माण के लिए 29.59 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. सरकार कॉलेज का बुनियादी ढांचा 9 महीनों के अंदर तैयार करवाना चाहती है. कॉलेज को तीन साल में पूरी तरह तैयार किए जाने की योजना है. चीफ सेक्रेटरी एसके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस कमेटी की बैठक में कॉलेज के निर्माण के लिए 29.59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

सरकार ने बताया कि शुरू में कॉलेज में नामांकन के लिए 100 सीटें होंगी, लेकिन कॉलेज पूरी तरह बनने के बाद 300 छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली में कुल 10 मेडिकल कॉलेज है, जिनमें औसतन 100 से 150 सीटें होती हैं.

Advertisement
Advertisement