शोधकर्ताओं ने मानव शरीर में एक नया अंग खोज निकाला है. ये नया अंग हमारे पाचन तंत्र में स्थित है.
इस अंग की रूपरेखा कैसी है, इस बात का पता लगा लिया गया है. लेकिन शरीर की कार्य प्रक्रिया में इसकी भूमिका क्या है, इस पर अभी खोज चल रही है.
जिन्होंने ऑक्सीजन और हाइड्रोजन की पहचान की...
कुछ इस तरह का है ये नया अंग...
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अंग पेट और पाचन संबंधी रोगों के इलाज में अहम कड़ी साबित हो सकता है.इसे Mesentery नाम दिया गया है. अभी तक पिछले कई वर्षों से इस अंग को इंटेस्टाइन और एब्डोमन को जोड़ने वाला स्ट्रक्चर ही माना जा रहा था.
बहरहाल अब अायरलैंड की एक यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के नतीजों में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि ये अलग अंग की तरह शरीर में कार्यरत है. वैज्ञानिक इस बात को लेकर भी आशावान हैं कि इस अंग का पता लगने के बाद पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों का इलाज ज्यादा आसान हो जाएगा.
इस अंग के बारे में The Lancet Gastroenterology & Hepatology में विस्तार से जानकारी प्रकाशित की गई है.