अरुण जेटली ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2015-16 के आम बजट को पेश करते हुए कहा कि सरकार देश के 80,000 हजार माध्यमिक स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ ही कई मैनेजमेंट और तकनीकी इंस्टीट्यूट्स खोलना चाहती है.
वहीं, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई राज्यों में तकनीकी इंस्टीट्यूट्स खोले जाने की भी घोषणा की गई है. जेटली ने आम बजट में कहा कि धनबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स को आईआईटी का दर्जा दिया जाएगा. मुख्यधारा से कटे राज्य अरुणाचल प्रदेश में फिल्म इंस्टीट्यूट खोलने की भी घोषणा की गई है.
मैनेजमेंट की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर और आंध्रप्रदेश में IIM बनाने की घोषणा की गई है. वहीं, कर्नाटक में आईआईटी इंस्टीट्यूट और पंजाब, तमिलनाडु, बिहार में AIIMS जैसे संस्थान खोले जाएंगे.