scorecardresearch
 

भारत में मेफ्लाई की नई प्रजाति मिली

वैज्ञानिकों ने भारत के पश्चिमी तट पर फैली पर्वतीय श्रृंखला, दक्षिणपश्चिमी घाट में मेफ्लाई ( कीट-पतंगों की प्रजाति) की एक नई प्रजाति की खोज की है. यह पहला मौका है, जब भारतीय प्रायद्वीप में जीनस लेबियोबेटीस प्रजाति की मेफ्लाई की खोज की गई है.

Advertisement
X
मेफ्लाई
मेफ्लाई

वैज्ञानिकों ने भारत के पश्चिमी तट पर फैली पर्वतीय श्रृंखला, दक्षिणपश्चिमी घाट में मेफ्लाई ( कीट-पतंगों की प्रजाति) की एक नई प्रजाति की खोज की है. यह पहला मौका है, जब भारतीय प्रायद्वीप में जीनस लेबियोबेटीस प्रजाति की मेफ्लाई की खोज की गई है.

Advertisement

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, लेबियोबेटीस सोल्दानी कही जानेवाली मेफ्लाई की नई प्रजाति का यह नाम टी. सोल्दान के नाम पर रखा गया है, जिनका इस खोज में महत्वपूर्ण योगदान है.

मेफ्लाई की इस नई प्रजाति के लारवा का सिर हल्के भूरे रंग का होता है और इस पर हल्के पीले रंग का एंटीना होता है. ये लारवा 4-5 मिलीमीटर तक बढ़ता है.

वयस्क मेफ्लाई की लंबाई अमूमन 5 मिलीमीटर तक होती है और नर एवं मादा दोनों में ही पिछले पंख नहीं होते हैं.

लेबियोबेटीस सोल्दानी कमोबेश लेबियोबेटीस पुलकेल्लस से मिलती है. हालांकि यह दूसरे लेबियोबेटीस प्रजातियों से काफी अलग होती है.

यह खोज जर्नल ऑफ इंसेक्ट साइंस में प्रकाशित हुई है.

Advertisement
Advertisement