scorecardresearch
 

#Happy2016: हर साल बनाते हैं ये 6 रेजॉल्‍यूशन लेकिन इस साल पूरे भी करने हैं यार

कुछ रेजॉल्‍यूशन ऐसे हैं जो हर स्टूडेंट की लाइफ में कॉमन होते हैं लेकिन ये पूरे भी किसी से नहीं हो पाते. तो इस साल इस ट्रेंड से अलग चलें और पूरे कर दिखाएं हर साल खुद से किए जाने वाले वादे.

Advertisement
X
New Year Resolution 2016
New Year Resolution 2016

Advertisement

नए साल के आते ही नए रेजॉल्‍यूशन बनने लग जाते हैं. तो क्‍यों न आप भी अपनी पुरानी रेजॉल्‍यूशन लिस्‍ट को झाड़-पोछकर ताजा तरीन कर लें. ताकि पिछली बार जो खुद से वादे किए थे वो कम से कम इस बार तो पूरे हो ही जाएं...

बस महसूस करो कि 'चक दे इंडिया' का कबीर खान तुम्‍हारे सामने खड़ा तुम्‍हें आखिरी 70 मिनट दे रहा है, जो तुमसे कोई नहीं छीन सकता है. पता है अब कहोगे कि इस कबीर का नहीं, 'ये जवानी है दीवानी के' कबीर का है. लेकिन इस कबीर को WAKE UP SID तो होना ही पड़ेगा क्योंकि नए साल के मौके पर रेजॉल्‍यूशन नई लिस्‍ट सामने जो है:

1. ग्रेड में होगा सुधार
इस साल कोई बदले न बदले लेकिन नंबरों में बदलाव जरूर आएगा. अब तक जो ग्रेड पारे की तरह नीचे गिरता दिख रहा था उसको ऊपर ले जाने का प्रण तो हर साल लेते हैं. लेकिन इस बार थोड़ी स्पीड दिखाओ और इसे अगले साल के रेजॉल्‍यूशन में डालने की बजाय इसी बार ही बेहतरीन नंबर लाकर सभी को झटका दे दो !

Advertisement

2. पार्क में लगेंगे चक्‍कर क्योंकि वजन घटना है 
माना क‍ि हर साल तुम यह कोशिश करते हो कि वजन कम हो जाए फिर भी लाख कोशिशों के बावजूद वेइंग मशीन के कांटे कुछ फर्क नहीं दिखाते. इस बार फिर यह मुद्दा रेजॉल्‍यूशन लिस्ट में शामिल किया होगा. तो पार्क में रनिंग का प्लान कर लो और मम्मी भले ही कितने परांठे यह कहकर खि‍लाए कि तुम कितने सूख गए हो, इन बातों में मत आओ. और अगर हिम्मत टूटने लगे तो कॉलेज क्रश को याद कर लेना... रेजॉल्‍यूशन इस साल पूरा हो ही जाएगा.

3. नहीं बनाना बहाना, वक्त पर काम निपटाना
हर साल बहुत हो गए बहाने, इस साल इस आदत से ब्रेक लें और जरूरी काम वक्त पर निपटाना सीख लें. इससे तुम्हारी इमेज सुधरेगी और साथ ही जो पूज्‍नीय पिता जी गब्‍बर के किरदार में आकर तुमसे पूछते नजर आएंगे क्‍यों बेटा, कितने काम बाकी रह गए हैं, उनको भी एक नया रोल मिल जाएगा और वे आपको जिंदगी जीने का मौका दे देंगे.

4. क्‍लास बंक करना बंद
हमें भी पता है कि क्‍लास बंक करने का अपना ही मजा है, लेकिन रेजॉल्‍यूशन में हर साल ये पॉइंट जोड़ने से बेहतर यही है कि क्लास अटेंड की जाए. कुछ भी काम तो आख‍िर पढ़ाई ही आती है. मालूम है तुम्‍हारे प्रोफेसर तुम्‍हें स्‍मार्ट नहीं लगते और उन्‍हें देखकर तुम्‍हें 'वायरस' की याद आती है. लेकिन वही वायरस एग्‍जाम की कॉपी पर लग गया तो सोच लो नंबर के साथ क्‍लास में तुमसे इंप्रेस होने वाले तुमको टाटा करके निकल जाएंगे.

Advertisement

5. समय पर होगी सुबह
बहुत हुआ देर से उठना और अलार्म बजने के बाद उसे 10 बार बंद करना. नया साल है और नई सुबह, एक बार खुद में ठान लो कि जो सूरज तुम हमेशा दोपहर में अपने सिर पर चढ़ा देखते हो, उसे उगते भी देखोगे. पता है तुमने सालों से बस किताबों में उगता सूरज देखा है तो क्‍यों न इस साल इसे लाइव देखा जाए.

6. पार्टी पर लगेगा कंट्रोल
हाय पता है हमको कि पार्टी के बिना तो आप रह नहीं सकते और जिंदगी जीने का नाम ही तो है. लेकिन इससे हट कर भी कई चीजें हैं सोचने और करने के लिए. अगर हमेशा मौज-मस्ती की खुमारी में रहेंगे तो बाकी प्लानिंग पर फोकस कैसे करेंगे. समझ गए न अब कि क्यों‍ हर साल पुराने रेजॉल्‍यूशन ही नई लिस्ट में जुड़ते हैं. तो कंट्रोल यार और अपनी लाइफ सुधार !

Advertisement
Advertisement