scorecardresearch
 

जयपुर में होगा 'एजुकेशन फेस्‍ट', जानिए क्‍यों है खास...

राजस्‍थान में अगले साल एक विशाल एजुकेशन फेस्‍ट आयोजित किया जाएगा. दो दिवसीय इस फेस्‍ट में हिस्‍सा लेने विदेशों से एजुकेशन एक्‍सपर्ट भारत आएंगे.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

Advertisement

राजस्‍थान को एजुकेशन हब बनाने के लिए जल्‍द ही जयपुर में 'फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन' नाम से एजुकेशन फेस्‍ट आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन राजस्‍थान सरकार करेगी.

दो दिवसीय यह सम्‍मेलन अगले साल अप्रैल माह में आयोजित होगा. इसमें छात्र और अध्‍यापक, दुनिया भर से आए अध्‍यापन विशेषज्ञों के सामने विचार रख सकेंगे और उनके विचार भी जान सकेंगे. अध्‍यापन और लर्निंग एक्‍सपीरियंस को इंप्रूव करने की बात इस सेमिनार में होगी.

दिल्ली: एमसीडी के इस स्कूल में होगी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई

गौरतलब है कि ये इवेंट प्रदेश सरकार दुबई आधारित 'जेम्‍स एजुकेशन' के साथ मिलकर आयोजित कर रही है. इस इवेंट का नाम होगा, 'एंटरटेनिंग एंड इनफोरमेटिव एक्‍स्‍ट्रावेगांजा'. इसके लोगो को राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्‍ली में लॉन्‍च किया.

नर्सरी एडमिशन: 2 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया

वसुंधरा राजे ने कहा, 'राजस्‍थान में सरकार ने तीन साल के भीतर काफी काम किया है. इसी का नतीजा है कि अब प्राइवेट स्‍कूलों की तुलना में सरकारी स्‍कूलों में अधिक बच्‍चे दाखिला ले रहे हैं.' उन्‍होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार अब सरकारी स्‍कूलों में अध्‍यापकों की तस्‍वीर दीवार पर लगाने की योजना बना रही है, जिससे बच्‍चे अपने अध्‍यापकों को पहचान सकें.एक अध्‍यापक कई छात्रों के जीवन को बदल सकता है.

Advertisement

स्कूलों में छात्रों को कैशलेस पेमेंट के लिए स्मार्टकार्ड मिले: सीबीएसई

गौरतलब है कि जयपुर में होने वाले इस इवेंट में टीचिंग एंड लर्निंग सेशन, काॅन्‍सर्ट, मास्‍टर क्‍लासेज, एग्जिबिशंस और टैलेंट कॉम्‍पटीशिंस होंगे.

Advertisement
Advertisement