scorecardresearch
 

दिल वालों की दिल्ली में सबसे अधिक रईस, ये राज्य सबसे गरीब

नेशनल फैमिली और हेल्थ सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा अमीर और बिहार में ज्यादा गरीब लोग रहते हैं. रिपोर्ट में लोगों की आय और लाइफस्टाइल को लेकर कई आंकड़ें सामने आए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

नेशनल फैमिली और हेल्थ सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा अमीर और बिहार में ज्यादा गरीब लोग रहते हैं. रिपोर्ट में लोगों की आय और लाइफस्टाइल को लेकर कई आंकड़ें सामने आए हैं. इसके अनुसार 29 फीसदी ग्रामीणों के पास बुनियादी सुविधाएं नहीं है, जबकि 3.3 फीसदी शहरी लोग इस रेखा से नीचे आते हैं.

इस सर्वे के अनुसार दिल्ली और पंजाब में सबसे ज्यादा अमीर रहते हैं और यहां 60 फीसदी से अधिक लोग अमीर वर्ग के हैं. वहीं बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में से है. अगर जाति के आधार पर आंकड़ें देखें तो जैन समुदाय के लोग सबसे अमीर पाए गए हैं. सर्वे के अनुसार करीब 70 फीसदी अमीर जैन लोग अच्छा जीवन यापन करते हैं. वहीं एससी वर्ग के अधिकतर लोगों को गरीबी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

WEF की इस सूची में रूस से आगे निकला भारत, मिला 30वां स्थान

हालांकि धर्म के मामले में हिंदू और मुसलमान वेल्थ के मामले में बराबर है और दोनों का जीवन स्तर समान स्तर का है. वहीं सभी उच्च वर्ग के लोगों अन्य जातियों की तुलना में अमीर हैं. बता दें कि इस सर्वें में NFHS-4 ने करीब 6 लाख परिवारों को शामिल किया। परिवारों को सामाजिक और आर्थिक आधार पर शामिल किया गया था. इस बार इसमें लोगों की संपत्ति के अलावा राज्य की जनसंख्या, धर्म और जाति को भी शामिल किया गया.

2017 में स्कूली एजुकेशन को लेकर हुए ये बदलाव, लागू हुए नए नियम

बता दें कि जनवरी में इस तरह के कई आंकड़ें सामने आते हैं और सरकार इनके आधार पर अपनी योजनाएं जारी करती है. इन आंकड़ों के लिए विभिन्न सर्वे एजेंसियां सर्वे कराती हैं. नेशनल फैमिली और हेल्थ सर्वे ने भी इसी क्रम में लोगों से जुड़े कुछ आंकड़े प्रकाशित किये हैं.

Advertisement
Advertisement