scorecardresearch
 

मिड डे मील मामला: शिक्षा विभाग को आयोग ने थमाया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिड डे मील खाने के बाद 80 छात्रों के बीमार पड़ने की एक घटना पर लखनऊ प्रशासन और उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
Mid Day Meal
Mid Day Meal

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिड डे मील खाने के बाद 80 छात्रों के बीमार पड़ने की एक घटना पर लखनऊ प्रशासन और उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

यह घटना दो सितंबर की है जब लखनउ के चिनहाट इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने मिड डे मील खाने के बाद पेट दर्द और उलटी होने की शिकायत की, इसके बाद कई एंबुलेंस स्कूल भेजे गए. पहले उन्हें एक स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. बाद में उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया.

इस घटना की मीडिया रिपोर्टों का स्‍वत संज्ञान लेते हुए आयोग ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग के सचिव, और लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए . दो हफ्तों में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. 

आयोग ने कहा कि जब बच्चों ने खाने में बदबू आने की शिकायत शिक्षक से की थी तो शिक्षकों ने उन्हें चुप रहने और अपना खाना खत्म करने का आदेश दिया. आयोग ने दोषी अधिकारियों के साथ ही उस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसने बच्चों की शिकायतें दरकिनार करते हुए उन्हें खाना खाने के लिए मजबूर किया.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement