scorecardresearch
 

इस लड़की ने पांच महीने की मेहनत से पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड

जहां पावरलिफ्टिंग जैसा खेल लड़कों के लिए माना जाता है वहीं, दिल्ली की इस लड़की ने गोल्ड मेडल जीतकर एक मिसाल पेश की है...

Advertisement
X
Nikita Chauhan won world powerlifting championship (Photo: facebook)
Nikita Chauhan won world powerlifting championship (Photo: facebook)

Advertisement

दिल्ली की निकिता चौहान ने कई मुश्किलों का सामना करते हुए विश्वस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिखाया है. दिल्ली के पांडवनगर की रहने वाली निकिता ने हाल ही हुए चैंपियनशिप में कई देशों से आए खिलाड़ियों को पछाड़कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

पांच महीने की मेहनत ने दी सफलता

इस चैंपियनशिप में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आए थे. ऐसे में जीत का खिताब अपने नाम कर पाना बेहद कठिन था. निकिता ने अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा कि ये सारी मेहनत पांच महीने की है. इन पांच महीनों में उनका पूरा फोकस पॉवरलिफ्टिंग की तरफ था.

ये शख्स लाखों दृष्टिहीनों को दिखाता है जीने की राह...

Advertisement

पहले वह अपना वजन कम करने के लिए नॉर्मल जिम किया करती थीं. फिर रोज सुबह 5 बजे उठकर प्रैक्टिस करने जाती थीं. साथ उन्होंने अपने खाने-पीने का ध्यान भी काफी रखा.

13 साल में पास की 12वीं, 8 भाषाओं में बात करती है जाह्नवी

घरवालों ने नहीं किया सपोर्ट

शुरुआत में निकिता के घरवाले नहीं चाहते थे कि वह पॉवरलिफ्टिंग करें. लेकिन पॉवरलिफ्टिंग में उनके अच्छे प्रर्दशन को देखते हुए घरवाले सपोर्ट करने लग गए. आपको बता दें, निकिता विश्वस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जीतने से पहले स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकीं है. अब जहां 2019 के ओलंपिक खेलों में पावरलिफ्टिंग भी शामिल हो गया है, तो वह चाहती हैं कि वह पावरलिफ्टिंग में भारत की तरफ से खेलें. जिसकी तैयारी निकिता ने शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement