जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकेडमी (RCA) के 19 स्टूडेंट्स ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की है.
यह कोचिंग यूनिवर्सिटी के सेटंर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (CCCP) के अंतर्गत चलाया जाता है. पिछले साल इस कोचिंग से 11 स्टूडेंट्स का चयन हुआ था. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तलत अहमद ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी है.
उन्होंने स्टूडेंट्स की इस सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और आवासीय कोचिंग अकादमी के लिए काम करने वाले सभी लोगों को दिया है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि आनेवाले सालों में इस कोचिंग से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स सफलता हासिल कर सकेंगे.
इस कोचिंग को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की ओर से वित्तीय सहायता दी जाती है. यहां लड़कियों, अल्पसंख्य समुदाय, अनुसूचित जाति से आने वाले वर्गों को मुफ्त कोचिंग और रहने की सुविधा दी जाती है.
इस कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. कोचिंग में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ऑप्शनल और मुख्य विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. वहीं, कोचिंग में स्टूडेंट्स का लगातार टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाता है.
इस कोचिंग के स्टूडेंट जानिब सईद का ऑल इंडिया रैंक 107 है. वहीं, यहां से सफल हुए स्टूडेंट्स में से दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर भानु प्रभा और इमरान रजा हैं.