नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग यानी NIOS से अगर आप कोई भी एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको आधार दिखाना होगा. इसके बिना आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
इसके लिए NIOS ने तैयारी पूरी कर ली है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस साल मार्च में जो एग्जाम्स लिए गए थे, उनमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं. जांचकर्ताओं ने पाया कि कैंडिडेट्स की जगह दूसरे लोग परीक्षा देने बैठे हैं. इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.'
यही नहीं, ओपन स्कूल इस तैयारी में भी है कि एग्जामिनेशन सेंटर्स पर स्कैनर मशीनें लगाई जाएं, जिनके अंगूठे के निशान, उपलब्ध डाटा से मैच हों केवल उन्हें ही परीक्षा देने की इजाजत दी जाए. साथ ही जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा ना हो, वहां एग्जामिनेशन सेंटर्स ना बनाएं जाएं. एक अधिकारी ने ये भी बताया है कि अगले परीक्षा सत्र से पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराए जाने की भी योजना है.