मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ द्वारा आज जारी एमएचआरडी की नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग रिपोर्ट-2020 में, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पहली बार शीर्ष दस विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल की 12 वीं पोजीशन से सुधार करते हुए जामिया को विश्वविद्यालयों की श्रेणी में देश में 10 वें स्थान पर रखा गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं इसकी ओवरऑल कैटगरी में जामिया को 16 वें स्थान पर रखा गया है, जो पिछले साल की 19 वीं रैंकिंग से काफी अच्छी है. इस कैटेगरी में आईआईटी, आईआईएम, आईआईएससी, अन्य शीर्ष तकनीकी संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग में कुल 6 हजार संस्थानों ने हिस्सा लिया था.
विश्वविद्यालय की रैंकिंग में इस बढ़ोतरी पर खुशी जताते हुए हुए, कुलपति प्रो.नजमा अख्तर ने कहा कि हाल ही में जामिया के सामने पेश चुनौती भरे समय और रैंकिंग प्रतिस्पर्धा बढ़ने को देखते हुए ,उसे मिली यह रैंकिंग और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. कुलपति ने कहा कि जामिया के हमारे समर्पित फैकल्टी सदस्यों द्वारा उच्चतम गुणवत्ता के शिक्षण और प्रासंगिक और केंद्रित रिसर्च कार्यो के चलते यह उपलब्धि संभव हुई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
उन्होंने कहा कि टीचिंग, प्लेसमेंट, रिसर्च वैगरह के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के बारे में बनी बेहतर धारणा इस उपलब्धि की वजह में शामिल है और आने वाले सालों में हम और भी अच्छा करने की उम्मीद करते हैं. एनआईआरएफ-2020 रैंकिंग में देश के पैमाने पर, जामिया की फैकल्टी ऑफ लॉ को 9 वें स्थान पर, आर्किटेक्चर और एकैस्टिक फैकल्टी को 10वें, दंत चिकित्सा संकाय को 19वें, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालजी को 28वें और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट को 34 वें स्थान पर रखा गया है.
जिन आधार पर एनआईआरएफ रैंकिंग दी जाती है उसमें टीचिंग एवं रिसोर्स, रिसर्च एवं प्रोफैशनल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता तथा धारणा आदि शामिल हैं. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जामिया ने लगातार तीसरे साल प्रतिष्ठित क्वैक्वायरेली साइमंड्स (क्यूएस) विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग -2021 के समूह 751-800 में भी अपनी जगह बनाए रखी. क्यूएस में जामिया को आईआईएससी और आईआईटी सहित उच्च भारतीय संस्थानों में 15 वें स्थान पर रखा गया है. इसकी विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में देश में जामिया को 6 वां स्थान दिया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में, लंदन आधारित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) की सब्जेक्ट रैंकिंग-2020 में जामिया के इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी ने अपने रैंक में सुधार किया है. इसने पिछले साल अपनी स्थिति 601-800 से बढ़ाकर इस वर्ष 401-500 कर ली, जो 200 रैंक की छलांग है. भारत के भीतर सभी उच्च शैक्षिक संस्थानों इसका रैंक 11 वां है जबकि विश्वविद्यालयों में यह दूसरे स्थान पर है.
सब्जेक्ट रैंकिंग-2020 में ही पहली बार जेएमआई के कंप्यूटर साइंस ने भी अपने विषय वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में जगह बनाई है और भौतिक विज्ञान फैकल्टी ने भी अपने रैंक को बेहतर किया.