NIRF Ranking 2023 LIVE Updates: नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) देश के टॉप कॉलेज, यूनिविर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इंडिया रैंकिंग्स, शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह द्वारा जारी की जा रही है. NIRF रैंकिंग 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक किया जा सकता है.
जिन मापदंडों पर संस्थानों को रैंक दी जाती है, वे हैं लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्शन. IIT मद्रास ओवरऑल NIRF रैंकिंग में टॉप पर है, इसके बाद IISc बैंगलोर दूसरे स्थान पर और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है. ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.
1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद
2. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
3. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-पिलानी
4. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
5. रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई
6. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली
7. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
8. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
9. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल
10. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
1. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
2. हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
3. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
4. पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर
5. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
6. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली
7. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
8. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता
9. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली
10. लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली
IISC, JNU और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी NIRF रैंकिंग 2023 में विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में टॉप 3 संस्थान हैं.
रैंक 1: NLU, बैंगलोर
रैंक 2: NLU, नई दिल्ली
रैंक 3: NALSAR, हैदराबाद
रैंकिंग में AIIMS, New Delhi को मेडिकल इंस्टिट्यूट्स कैटेगरी में टॉप स्थान मिला है. दूसरे स्थान पर PGIMER, Chandigarh है जबकि तीसरी रैंक Christian Medical College, Vellore को मिली है.
NIRF ओवरऑल रैंकिंग में IIT मद्रास टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बना है. इसके बाद दूसरे नंबर पर IISc बैंगलोर है जबकि IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है.