हरियाणा सरकार ने कहा है कि इंजीनियरिंग के लिए डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (डीईटी) की वर्ष 2016-17 के सत्र से जरूरत नहीं होगी.
हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने यहां एक विज्ञापन में बताया, सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन छात्र की ओर से पास की गई परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से छात्रों और उनके अभिभावकों को सुविधा मिलेगी . उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों की तर्ज पर ऑनलाइन प्रणाली के जरिए 2016-17 सत्र में प्रवेश के निर्देश जारी कर दिए हैं.