पिछले लगातार तीन साल से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों को इस बार अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा.
यह फैसला केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को निर्देश दिया था कि क्या 2012, 2013 या 2014 की परीक्षा देने के योग्य उम्मीदवारों को बदले हुए पैटर्न के साथ इस साल की परीक्षा में बैठने का एक और मौका दिया जाना है.
इस पर DOPT ने अपने फैसले में कहा है कि सभी तथ्यों पर ध्यान से विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि ये उम्मीदवार सिविल सर्विस परीक्षा में बैठने का अतिरिक्त मौका पाने के हकदार नहीं हैं. यूपीएससी हर साल सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित करवाता है.
इसके पीछे DOPT का तर्क है कि परीक्षा पैटर्न बदले जाने के इतने सालों बाद तक स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल चुका है. पिछले साल हुई सिविल सर्विस की परीक्षा में ऐसे स्टूडेंट्स को उम्र सीमा का लाभ दिया गया था.