कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने भी अपने एडमिशन क्राइटेरिया में बदलाव किया है. इस साल यहां चयन प्रक्रिया ग्रुप डिस्कशन के बिना ही होगी.
इंस्टीट्यूट ने जारी की गई एडमिशन पॉलिसी में ग्रुप डिस्कशन को समाप्त कर दिया है. ग्रुप डिस्कशन के लिए पहले 10 प्वाइंट का वेटेज था. अब यह प्वाइंट पर्सनल इंटरव्यू में जोड़ दिया गया है. इससे पहले भी कई दूसरे IIM जीडी प्रक्रिया को समाप्त कर चुके हैं.
इसके अलावा इंस्टीट्यूट ने एग्री बिजनेस मैनेजेमेंट के वेटेज में भी बदलाव किया है. अब यहां हाई स्कूल के मार्क्स पर कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा. इस साल मैनेजमेंट स्कूल्स मे दाखिले के लिए CAT की परीक्षा 29 नवंबर को होगी. इसमें कुल तीन सेक्शन क्वांटिटिव एप्टीट्यूड, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एंड रीडिंग कॉप्रिहेंशन से सवाल पूछे जाएंगे. स्टूडेंट्स को इस साल परीक्षा में 10 मिनट का ज्यादा समय भी मिलेगा.