scorecardresearch
 

पेट्रोल लेने के लिए अब पहनना ही पड़ेगा हेलमेट, वरना नहीं मिलेगा

क्या आप हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं? कम से कम केरल के इस शहर में तो नहीं चला पाएंगे. यहां अगर हेलमेट नहीं पहनेंगे तो बाइक चलाने के लिए पेट्रोल ही नहीं मिलेगा.

Advertisement
X
Without Helmet
Without Helmet

Advertisement

क्या आप हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं? कम से कम केरल के इस शहर में तो नहीं चला पाएंगे. यहां अगर हेलमेट नहीं पहनेंगे तो बाइक चलाने के लिए पेट्रोल ही नहीं मिलेगा. बता दें कि केरल प्रांत के कन्नूर जिले के कन्नापुरम शहर में बिना हेलमेट के चलने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पेट्रोल न देने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह एक नई शुरुआत है और पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत दोपहिया वाहन चालकों के सुरक्षित जिंदगी की बात कही गई है. इस प्रोजेक्ट का नाम 'नवजीवन' है.

कन्नापुरम पुलिस स्टेशन में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर बीनू मोहन कहते हैं कि इस मुहिम को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लगभग 75 फीसद जनता अब इस रूल को लेकर सहयोगी रवैया अपना रही है. वे इस मुहिम को पूरे जिले में लागू करने को प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

अब अगर पुलिस और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसी मुहिम शुरू करेंगी तो लोगों की ओर से भी सहयोग मिलना लाजमी है न!

 

Advertisement
Advertisement