scorecardresearch
 

UPSC इंटरव्यू के लिए वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा कॉल लेटर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्यू के लिए वेबसाइट के जरिए कॉल लेटर डाउनलोड करने होंगे.

Advertisement
X
UPSC LOGO
UPSC LOGO

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर पेपर फॉर्मेट में नहीं भेजा जाएगा. अब उम्‍मीदवारों को वेबसाइट के जरिए कॉल लेटर डाउनलोड करने होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) समेत अन्य सेवाओं में अधिकारियों के चयन के लिए हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में हजारों छात्र हिस्सा लेते हैं. यह परीक्षा तीन चरण में होती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (प्री एग्जाम), मुख्य परीक्षा (मेन एग्जाम) और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल है.

यूपीएससी ने एक बयान में कहा है कि इस वर्ष आठ मार्च से इंटरव्यू शुरू होने की संभावना है. इसमें कहा गया है, व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए आयोग की तरफ से कॉल लेटर के रूप में कोई कागजी दस्तावेज नहीं भेजा जायेगा.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा उतीर्ण करने वाले छात्रों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से ई-समन डाउनलोड करने के लिए कहा गया है. यूपीएससी ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को वेबसाइट से समन डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो उसे साक्षात्कार शुरु होने से कम-से-कम पांच दिन पहले आयोग को सूचित करना होगा.

Advertisement
Advertisement