scorecardresearch
 

सु्प्रीम कोर्ट ने कहा- एक पद पर भर्ती के लिए नहीं मिलेगा आरक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी पदों पर नौकरी को लेकर हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है. इस फैसले के तहत जहां सरकार कैडर में एक ही पद को भर रही होगी, वहां अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं होगा.

Advertisement
X
Supreme Court
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी पदों पर नौकरी को लेकर हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है. इस फैसले के तहत जहां सरकार कैडर में एक ही पद को भर रही होगी, वहां अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं होगा.

Advertisement

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर आरक्षित वर्ग का कोई भी व्यक्ति पहले से ही सरकारी नौकरी में है और डिपार्टमेंट प्रमोशन के जरिए भरे जाने वाले पद के लिए योग्य है तो एक पद पर नियुक्त करते समय उसे कोई नुकसान नहीं होगा.

न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायाधीश पीसी पंत की पीठ ने पूर्व के दो निर्णयों का हवाला भी दिया. दोनों जजों की बेंच ने कहा कि यह साफ जाहिर है कि एक पद पर आरक्षण देने से जनरल कोटे के प्रतियोगी पहले ही बाहर हो जाएंगे और इससे अधिक पदों पर भर्ती होने पर आरक्षण का मुद्दा उठेगा.

जस्टिस मिश्रा और पंत की बेच ने पूर्व में दिए गए दो निर्णयों के आधार पर कहा कि यदि क्लर्क कैडर में एक पद खाली है तो उसे प्रमोशन के जरिए भरा जाना चाहिए जिससे आरक्षण का मुद्दा उठे ही नहीं.

Advertisement
Advertisement