नोबेल अवॉर्ड्स 2017 में केमिस्ट्री के लिए जेक्यूज दुबोचे, योआखिम फ्रैंक और रिचर्ड हेंडरसन को सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है. इस घोषणा का शीर्षक Cool microscope technology revolutionises biochemistry रखा गया है.
इन सभी को ये सम्मान cryo-electron microscopy डेवलेप करने के लिए दिया गया है. ये एक हाई रेजोलूशन ढांचा है, जो सॉल्यूशन में बायोमोलिक्यूल्स का पता लगाता है.
देखें नोबेल एसेंबली का ऑफिशियल बयान-
BREAKING NEWS The 2017 #NobelPrize in Chemistry is awarded to Jacques Dubochet, Joachim Frank & Richard Henderson. pic.twitter.com/RUZSnArJHO
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 4, 2017
#NobelPrize #Chemistry for developing cryo-electron microscopy for the high-resolution structure determination of biomolecules in solution
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 4, 2017
बता दें कि अब तक फिजिक्स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हो चुकी है. इन तीनों वैज्ञानिकों को LIGO डिटेक्टर और गुरुत्वाकर्षण तरंगों के अध्ययन के लिए ये सम्मान दिया जाएगा. इसके अलावा, मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्मान देने की घोषणा हुई है.
आने वाले दिनों में अभी शांति, साहित्य और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा होना बाकी है.