इस साल के शांति नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. इस बार ICAN को इस सम्मान के लिए चुना गया है. ये संस्था परमाणु हथियारों के खिलाफ अभियान चलाती है. ICAN का मतलब है इंटरनेशल कैंपेन टू एबोलिश न्यूक्लियर वीपन्स.
बता दें कि ये अभियान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूक्लियर हथियारों के खिलाफ यानी उन्हें समाप्त करने की दिशा में चलाया जाता है.
देखें नोबेल एसेंबली का ऑफिशियल बयान-
BREAKING NEWS The 2017 Nobel Peace Prize is awarded to the International Campaign to Abolish Nuclear Weapons (ICAN) @nuclearban #NobelPrize pic.twitter.com/I5PUiQfFzs
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 6, 2017
ICAN has been the leading civil society actor in the effort to achieve a prohibition of nuclear weapons under international law. #NobelPrize
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 6, 2017
ICAN is a coalition of non-governmental organizations from around 100 different countries around the globe. @nuclearban #NobelPrize
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 6, 2017
बता दें कि अब तक साहित्य के लिए काजुओ इशिगुरो को सम्मान दिया गया है. काजुओ ने 8 किताबें लिखी हैं. वे फिल्मों और टीवी के लिए स्क्रिप्ट भी लिखते रहे हैं. इसके अलावा, जेक्यूज दुबोचे, योआखिम फ्रैंक और रिचर्ड हेंडरसन को केमिस्ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई है.
जबकि फिजिक्स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हो चुकी है. मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्मान देने की घोषणा हुई है.
आने वाले दिनों में अभी अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता की घोषणा होना बाकी है.