scorecardresearch
 

Nobel Prize 2017: फिजिक्‍स के लिए इस वैज्ञानिक तिकड़ी को सम्‍मान

नोबेल एसेंबली ने एक बयान जारी कर बताया है कि फिजिक्‍स के लिए इस साल रेनर वीस, बैरी सी बेरिश और किप एस थॉर्न को सम्‍मान दिया जाएगा.

Advertisement
X
इन्‍हें मिला है सम्‍मान
इन्‍हें मिला है सम्‍मान

Advertisement

फिजिक्‍स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए इस साल रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा. नोबेल एसेंबली ने एक बयान जारी कर यह बताया है.

इन तीनों वैज्ञानिकों को LIGO डिटेक्‍टर और गुरुत्‍वाकर्षण तरंगों के अध्‍ययन के लिए ये सम्‍मान दिया जाएगा. इस सम्‍मान की घोषणा को Gravitational waves finally captured के नाम से शेयर किया गया है.

देखें नोबेल एसेंबली का ऑफिशियल बयान-

गौरतलब है कि इससे पहले भी मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्‍मान देने की घोषणा हुई है. आने वाले दिनों में अभी शांति, साहित्य और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा होना बाकी है.

Advertisement
Advertisement