फिजिक्स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए इस साल रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. नोबेल एसेंबली ने एक बयान जारी कर यह बताया है.
इन तीनों वैज्ञानिकों को LIGO डिटेक्टर और गुरुत्वाकर्षण तरंगों के अध्ययन के लिए ये सम्मान दिया जाएगा. इस सम्मान की घोषणा को Gravitational waves finally captured के नाम से शेयर किया गया है.
देखें नोबेल एसेंबली का ऑफिशियल बयान-
BREAKING NEWS The 2017 #NobelPrize in Physics is awarded to Rainer Weiss, Barry C. Barish and Kip S. Thorne @LIGO. pic.twitter.com/za1GNsAfnE
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 3, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्मान देने की घोषणा हुई है. आने वाले दिनों में अभी शांति, साहित्य और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा होना बाकी है.The 2017 #NobelPrize in Physics is awarded “for decisive contributions to the LIGO detector and the observation of gravitational waves” pic.twitter.com/qjO5MmxmlZ
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 3, 2017