मेडिसिन, फिजिक्स, केमेस्ट्री और शांति पुरस्कार के बाद अब अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. अर्थशास्त्र का नोबेल दो शख्सियतों को दिया जाएगा, जिसमें विलियन डी नोर्डहॉस और पॉल एम रोमेर का नाम शामिल है. रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज ने इन पुरस्कारों की घोषणा की है.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ इकोनॉमिक्स ने जलवायु परिवर्तन और आर्थिक विकास पर खोज के लिए इन्हें यह पुरस्कार देने का फैसला किया है.
इससे पहले डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया था. वहीं फिजिक्स के लिए आर्थर अशकिन और गेर्राड मौरोउ और दोन्ना स्ट्रिकलैंड के नाम की घोषणा की गई थी. उससे पहले मेडिसिन के लिए जेम्स पी एलिसन और तासुकु होंजो को संयुक्त रूप से चुना गया था. फिजिक्स की तरह केमिस्ट्री का नोबेल भी तीन लोगों को दिया जाएगा, जिसमें फ्रांसेस एच. एरनॉल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ और सर ग्रेग्रॉरी पी विंटर का नाम शामिल है.
हालांकि, इस बार साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है. पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा है कि साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. मेडिसिन में नोबेल हासिल करने वाले उम्मीदवारों को लगभग 10.1 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. एलीसन और होन्जो को 10 दिसम्बर को स्टॉकहोम में एक औपचारिक समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.