scorecardresearch
 

अर्जुन ने फतह की वर्जिन पीक, दिया माउंट कलाम नाम

पर्वातारोही अर्जुन वाजपेयी ने अपने साथी भूपेश कुमार के साथ छह हजार मीटर ऊंची वर्जिन पीक को फतह कर लिया है. अर्जुन इस चोटी पर पहुंचने वाले पहले व्‍यक्ति बन गए है.

Advertisement
X
अर्जुन वाजपेयी
अर्जुन वाजपेयी

पर्वातारोही अर्जुन वाजपेयी ने अपने साथी भूपेश कुमार के साथ छह हजार मीटर ऊंची वर्जिन पीक को फतह कर लिया है. अर्जुन इस चोटी पर पहुंचने वाले पहले व्‍यक्ति बन गए है.

Advertisement

उन्‍होंने चढ़ाई की शुरुआत 14 अक्‍टूबर से की थी. अर्जुन ने इस चोटी का नाम माउंट कलाम रखा है. उन्‍होंने बताया कि जो व्‍यक्ति किसी चोटी पर पहली बार पहुंचता है वो उसका नाम रख सकता है. इसलिए उन्‍होंने इस चोटी को डॉ कलाम का नाम दिया है. साथ ही बेस कैंप का नाम एबी रखा है.

अर्जुन ने अपने सफर के बारे में बताया कि तकनीकी तौर पर माउंटेन पर पहुंचना बहुत मुश्किल था.

अर्जुन ने बताया कि देश में 300 चाेटियां हैं, हमारा मिशन युवाओं में माउंटेन के प्रति उत्‍साह बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था. इसके पहले पर्वतारोही अर्जुन नेपाल की मकालु चोटी को फतह कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement