अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के रेगुलर कॉलेजों में आवेदन करने से चुक गए हैं और लड़की हैं तो आपके पास अभी भी आवेदन करने का एक मौका है. आप डीयू के नॉन कॉलेजिएट वीमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में आवेदन कर सकते हैं. यहां कुल छह हजार सीटों पर दाखिले के लिए 24 जून तक आवेदन प्रकिया होगी.
यहां अंडरग्रेजुएट के लिए दो कोर्सेज बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम कराए जाते हैं. नॉन कोलेजिएट में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार कॉलेजों कालिंदी कॉलेज, एसपीएम कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज से आवेदन ले सकते हैं.
नॉन कॉलेजिएट के हर केंद्र पर करीब 150 से ज्यादा सीटें है. इसकी सलाना फीस 3000 से ज्यादा है. इस साल नॉन कॉलेजिएट में एडमिशन के लिए भी बहुत ज्यादा संख्या आवेदन भरे जाने की संभावना है.