दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) की तीसरी कटऑफ जारी हो गई है. इस लिस्ट में 2 फीसदी तक की कमी की गई है.
तीसरी कटऑफ में बीए कोर्स के लिए 5 केंद्रों पर आवेदन का मौका खत्म हो चुका है, वहीं बीकॉम के लिए की दो केंद्रों पर सीट नहीं हैं.
एनसीडब्ल्यूईबी की तीसरी कटऑफ में भारती कॉलेज, हंसराज कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के अध्ययन केंद्र ने बीए में एडमिशन बंद कर दिए हैं.
नॉन कॉलेजिएट के हर केंद्र पर करीब 150 से ज्यादा सीटें होती हैं. इसकी सलाना फीस 3000 से ज्यादा है. इस साल नॉन कॉलेजिएट में एडमिशन के लिए भी बहुत ज्यादा संख्या में आवेदन भरे गए हैं.