यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) 2017 से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. UPSC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी जानकारी दी है.
UPSC इस परीक्षा के जरिए लगभग 390 पोस्टों को भरेगा. इसमें से 335 नेशनल डिफेंस एकेडमी (इंडियन ऑर्मी के लिए 208 पद, इंडियन एयर फोर्स के लिए 72 पद, इंडियन नेवी के 55 पद) के लिए है. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 55 पद निर्धारित किए गए हैं.
NDA & NA(II) के इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है. उम्मीदवार अपना फॉर्म शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं. 10 सितम्बर 2017 को UPSC, ऑर्मी, नेवी और एयर फोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा लेगा. इसके जरिए NDA के 140वें कोर्स में या NA के 102वें कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. इसका सेशन 2 जुलाई 2018 से शुरू होने वाला है.
UPSC ने उम्मीदवारों के लिए सारी जानकारी www.upsconline.nic.in पर उपलब्ध करा दी है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए जरूरी सारे नियम पढ़ सकते हैं.
कैंडिडेट, परीक्षा से 3 सप्ताह पहले ई-एडमिशन कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें की एडमिशन के लिए कैंडिडेट को पहले लिखित परीक्षा फिर उसके बाद इंटेलिजेंस और पर्सनेलटी टेस्ट पास करना पड़ता है.