कुछ राज्याें में 12वीं Board Exam के रिजल्ट्स आ गए हैं और कुछ के आने बाकी हैं. 12वीं में पास होने के बाद आपका बच्चा अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेगा. लेकिन उससे पहले माता-पिता ये तैयारी जरूर कर लें...
पॉजिटिव माहौल
'तुम तो फेल हो जाओगे', 'तुमने साल भर पढ़ाई नहीं की'. प्लीज रिजल्ट से पहले ऐसे ताने कसना बंद करें. क्योंकि आप नहीं जानते कि रिजल्ट को लेकर बच्चे के दिमाग में क्या- क्या चल रहा है.
इसलिए जितना हो सके पॉजिटिव माहौल रखें और बच्चे को हौसला दें कि रिजल्ट चाहे जो हो, वो जीवन के कई क्षेत्रों में बेहतर कर सकता है.
अक्षय का स्टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो
अपने किस्से भी सुनाएं
जैसे- जैसे रिजल्ट करीब आए बच्चों को ये दिलासा जरूर दिलाते रहे है रिजल्ट चाहे जो भी हो आप उनके साथ है. आप चाहे तो अपने बचपन के किस्से सुनाएं कि स्कूल के दिनों में आप कैसे रिजल्ट की टेंशन से दूर भागते
जानें उसकी दिलचस्पी
ये बात ठीक है कि बच्चे के करियर को लेकर मां-बाप के भी कुछ अरमान होते हैं पर अपनी मर्जी बच्चे पर थोपे नहीं. उसकी दिलचस्पी किस क्षेत्र में है यह पूछें. आपका बच्चा कॉमर्स स्टूडेंट है लेकिन वह कॉलेज में एडमिशन आर्ट्स में लेना चाहता है तो ऐसे में बच्चे को बिल्कुल भी प्रैशरराइज ना करें. बल्कि तसल्ली से बैठ कर बच्चे का इंटरेस्ट जानें.
किसी भी एग्जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी
कोर्स की लें पूरी जानकारी
अगर आपके बच्चे का माइंड कोर्स को लेकर क्लियर हैं तो आप कोर्स से संबंधित जानरकारी प्राप्त करें. साथ ही कोर्स एक्पर्ट से पूरी जानकारी लें.
जरूरी डॉक्यूमेंट
किस कोर्स में एडमिशन लेना है ये बच्चा डिसाइड करेगा. लेकिन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए इसकी तैयारी जरूर करें लें.
DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
फीस
माता पिता होने के नाते पहले से ही आप फीस का इंतजाम करें ताकि आगे जाकर हड़बड़ी ना हो.
प्लान करें सरप्राइज
रिजल्ट चाहे जो भी हो लेकिन आप पहले से ही अपने बच्चे के लिए सरप्राइज प्लान कर उन्हें खुश करें.
आप चाहें तो उन्हें एक छोटी ट्रिप पर लें जाए.