scorecardresearch
 

अब नेट स्कोर से मिलेंगे पीएसयू में नौकरियां

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. अब नेट परीक्षा की स्कोर से उम्मीदवारों को पीएसयू में भी नौकरी मिलेगी. यूजीसी ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है.

Advertisement
X
UGC NET logo
UGC NET logo

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. अब नेट परीक्षा की स्कोर से उम्मीदवारों को पीएसयू में भी नौकरी मिलेगी. यूजीसी ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है. UGC नहीं, अब CBSE करवाएगी NET की परीक्षा

Advertisement

यूजीसी ने पीएसयू कंपनियों को नेट एग्जाम स्कोर के आधार पर ऑफिसर नियुक्त करने की अनुमति दे दी है.

पटना यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर रंजीत कुमार वर्मा का कहना है कि अब पीएसयू कंपनियां यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर अपने संगठनों में अधिकारियों की भर्ती कर सकेंगें. इससे देशभर में स्टूडेंट्स का यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर क्रेज भी बढ़ेगा जिससे यूनिवर्सिटीज में पीएचडी कोर्स के लिए अच्छे स्टूडेंट्स मिल सकेंगे.

रंजीत के मुताबिक यूजीसी ने चेयरमैन से मंजूरी मिलने के बाद पिछले हफ्ते इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी. बता दें कि रंजीत पिछले एक साल से इस मुद्दे को लेकर यूजीसी से बात कर रहे थे.

इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नेट क्वालिफाइड स्टूडेंट्स के लिए आवेदन मंगाने का विज्ञापन भी जारी कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि नेट परीक्षा यूजीसी द्वारा आयोजित की जाती है जिसका मकसद देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति और शोध फैलोशिप के लिए पुरस्कार देना होता है.

Advertisement
Advertisement