इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स को अटानो ने स्पेशल ऑनलाइन रिवीजन पैक का तोहफा दिया है.
टेस्ट प्रिपरेशन कंटेट और एजुकेशनल ई-बुक्स मुहैया करवाने वाले ऑनलाइन स्टोर अटानो ने इंजीनियरिंग के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स के लिए एक नायाब तोहफा पेश किया है. अटानो ने एआइईटीएस के साथ मिलकर ‘अल्टीमेट 30-डे रिवीजन पैक फॉर जेईई 2013’ तैयार किया है, जो रिवीजन करने में स्टुडेंट्स की मदद करेगा.
इस रिवीजन पैक की कीमत है 499 रु. इसमें जेईई का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का पूरा सिलेबस कवर होता है. डाउनलोड करने के बाद यह पैक हर चैप्टर के महत्वपूर्ण प्वाइंट और जरूरी सवाल बताता है. यह इंटरैक्टिव सब्जेक्ट लेवल के एक-एक घंटे के छह टेस्ट और तीन घंटे का इंटरेक्टिव मॉक एग्जाम भी मुहैया कराता है. इसके बाद अटानो का इंस्टारिपोर्ट्स सिस्टम स्टुडेंट्स को उनका स्कोर और सॉल्यूशंस देता है. साथ ही यह भी बताता है कि उन्हें किस तरह और मेहनत करनी है. इस पैक में विशेषज्ञों और एग्जाम्स के टॉपर्स की खास वीडियो टिप्स भी हैं.
अटानो की सीईओ सौम्या बनर्जी कहती हैं, ‘देशभर के स्टुडेंट्स को महत्वपूर्ण कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करके हम बहुत खुश हैं. ज्यादातर स्टुडेंट्स को जेईई का खौफ रहता है इसलिए हमने उनमें सफलता के लिए जरूरी आत्मविश्वास भरने के मकसद से यह पैक तैयार किया है. भारत में कहीं भी, कोई भी स्टुडेंट पैक को डाउनलोड कर सकता है और अब कहीं भी, किसी भी समय रिवीजन शुरू कर सकता है.’
फेसबुक भी हाजिर मदद के लिए
तीन लाख से अधिक फॉलोअर वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) के ऑफिशियल फेसबुक पेज का मकसद इस महीने एग्जाम में बैठने जा रहे स्टुडेंट्स के डाउट्स को दूर करना और उन्हें गाइड करना है. दिल्ली के 17 वर्षीय सम्राट गोयल कहते हैं, ‘एग्जाम देने जा रहे और एग्जाम दे चुके स्टुडेंट्स इसके जरिए जुड़ पाते हैं. जब भी मैं कोई सवाल हल नहीं कर पाता या एग्जाम के बारे में सोचकर नर्वस होता हूं तो फेसबुक पेज खोल लेता हूं. यहां हमेशा कोई न कोई मदद के लिए तैयार रहता है.’
यहां जेईई से संबंधित हर चीज की पोस्ट, चर्चाएं, फोटो, वीडियो और नोट्स उपलब्ध हैं. यानी यहां हर समस्या का हल मिलना निश्चित है.
ई-लर्निंग में निवेश
भारत में डिजिटल एजुकेशन और ई-लर्निंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ऑनलाइन एजुकेशन वेबसाइट मेरिटनेशन.कॉम को जॉब सर्च इंजन नौकरी.कॉम चलाने वाली कंपनी इन्फो एज से 30 करोड़ रु. की मदद मिली है.
आइआइएम बंगलुरू के छात्र रहे और मेरिटनेशन के फाउंडर और सीईओ पवन चौहान कहते हैं, ‘इस समय साइट पर हर रोज 7,500 से ज्यादा नए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. सालभर में साइट पर ट्रैफिक सौ फीसदी तक बढ़ चुका है. इस पैसे का इस्तेमाल हमारे ब्रांड को स्थापित करने और उसका विस्तार करने, अनेक राज्यों के बोर्ड तक पहुंच बनाने और मौजूदा कस्टमर्स के लिए नए प्रोडक्ट तैयार करने में किया जाएगा.’