scorecardresearch
 

अब आर्कटिक में होगा मंगल अभियान का अभ्यास

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों की टीम कनाडा के उत्तरी छोर पर स्थित नुनावुट में नए उपकरणों की जांच कर रही है, ताकि मंगल अभियान को और बेहतर किया जा सके. वैज्ञानिकों ने इस द्वीप को जैविक लेबोरेटरी बताते हुए कहा कि मंगल की तरह ही यहां हमेशा मौसम बेहद सर्द और तत्वों से भरपूर है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों की टीम कनाडा के उत्तरी छोर पर स्थित नुनावुट में नए उपकरणों की जांच कर रही है, ताकि मंगल अभियान को और बेहतर किया जा सके. वैज्ञानिकों ने इस द्वीप को जैविक लेबोरेटरी बताते हुए कहा कि मंगल की तरह ही यहां हमेशा मौसम बेहद सर्द और तत्वों से भरपूर है.

Advertisement

मंगल ग्रह की सतह पृथ्वी के वातावरण के बिल्कुल प्रतिकूल है. वहां पराबैंगनी और ब्रह्मांडीय किरणें भी तीव्र हैं.

किसी भी जीव में मंगल की सतह पर जीवित रहने की योग्यता नहीं है.

नासा मार्स इंस्टीट्यूट का नेतृत्व कर रहे कैलिफोर्निया के वैज्ञानिक पास्कल ली ने कहा, 'हमें यहां कोई जीवाश्म तक नहीं मिला पर हो सकता है कि खुदाई में यहां कुछ ऐसे संकेत मिलें, जिनसे जीवन की संभावना दिखाई दे.

ली और उनकी टीम आर्कटिक के उच्च भूभाग वाले हॉटन केट्रर में खुदाई का अभ्यास करेगी.

समाचार चैनल बीबीसी न्यूज के मुताबिक इस अभ्यास से यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि सतह के नीचे सूक्ष्म जीव किस तरह अपने अस्तित्व को बनाए रखते हैं.

Advertisement
Advertisement