अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों की टीम कनाडा के उत्तरी छोर पर स्थित नुनावुट में नए उपकरणों की जांच कर रही है, ताकि मंगल अभियान को और बेहतर किया जा सके. वैज्ञानिकों ने इस द्वीप को जैविक लेबोरेटरी बताते हुए कहा कि मंगल की तरह ही यहां हमेशा मौसम बेहद सर्द और तत्वों से भरपूर है.
मंगल ग्रह की सतह पृथ्वी के वातावरण के बिल्कुल प्रतिकूल है. वहां पराबैंगनी और ब्रह्मांडीय किरणें भी तीव्र हैं.
किसी भी जीव में मंगल की सतह पर जीवित रहने की योग्यता नहीं है.
नासा मार्स इंस्टीट्यूट का नेतृत्व कर रहे कैलिफोर्निया के वैज्ञानिक पास्कल ली ने कहा, 'हमें यहां कोई जीवाश्म तक नहीं मिला पर हो सकता है कि खुदाई में यहां कुछ ऐसे संकेत मिलें, जिनसे जीवन की संभावना दिखाई दे.
ली और उनकी टीम आर्कटिक के उच्च भूभाग वाले हॉटन केट्रर में खुदाई का अभ्यास करेगी.
समाचार चैनल बीबीसी न्यूज के मुताबिक इस अभ्यास से यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि सतह के नीचे सूक्ष्म जीव किस तरह अपने अस्तित्व को बनाए रखते हैं.