नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NRDC) तीन कैटिगरी में इनोवेशन के लिए हर साल भारतीय नागरिकों को टैक्स फ्री कैश अवार्ड्स से सम्मानित करता है. अगर आप ये अवॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं तो जान लें कैसे करना है आवेदन और कितनी होगी इनामी राशि.
इन अवॉडर्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. ये तीन कैटेगरी इस प्रकार है.
1. नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड (National Innovation Award)
2 नेशनल सोसायटल इनोवेशन अवॉर्ड (National Societal Innovation Award)
3. नेशनल बडिंग इनोवेटर्स अवॉर्ड (National Budding Innovators Award)
इंस्पायरिंग इंवेटर्स एंड इनोवेटर्स (PIII) के लिए प्रोग्राम के तहत देश में आविष्कारशील प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है. अगर आपको इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना है तो इसमें आपको अपना आविष्कार जमा करना होगा
कैसे ले सकते हैं हिस्सा
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 शाम 5:30 बजे है. जहां पर आप फॉर्म भर सकते हैं. वहीं भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और साइन करके हार्ड कॉपी एनआरडीसी के दिए गए ऑफिस के पते पर कूरियर, साधारण पोस्ट, स्पीड पोस्ट, माध्यम से भेज दें.
पता: Manager, NRDC National Awards Programme, Prize Award Division National Research Development Corporation, 20-22, Zamrudpur Community Centre, Kailash Colony Extension, New Delhi – 110048
एनआरडीसी नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड: आवेदक को ऐसा प्रफेशनल होना जरूरी है जो आईपी से होने वाले इनोवेशन, प्रीमियम इनोवेशन या हाई टेक एरिया में इनोवेशन से जुड़े हुए हो.
नेशनल सोसायटल इनोवेशन अवॉर्ड: आवेदक को कृषि, पर्यावरण, ग्रामीण परिवेश, ऊर्ज, चिकित्सा या किसी ऐसे क्षेत्र में जुड़े हो. उनकी ओर से किया हुआ काम समाज में प्रभाव डालता हो.
नेशनल बडिंग इनोवेटर्स अवॉर्ड: आवेदन करने के समय शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों या संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन या डॉक्टरेट (पीएचडी) की डिग्री के लिए रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की उम्र 28 साल से कम होनी चाहिए.
जानें- किस अवॉर्ड पर कितने इनाम
एनआरडीसी नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड: 5-5 लाख रुपये का 2 अवॉर्ड दिए जाएंगे.
नेशनल सोसायटल इनोवेशन अवॉर्ड: 3-3 लाख रुपये का 3 अवॉर्ड दिए जाएंगे.
नेशनल बडिंग इनोवेटर्स अवॉर्ड: 1-1 लाख रुपये का 5 अवॉर्ड दिया जाएंगे.
नोट: अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.