scorecardresearch
 

वेलेंटाइन डे: NSUI ने डीयू में निकाली लव परेड

वेलेंटाइन डे के मौके पर NSUI ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में एक परेड का आयोजन किया. आप भी जानिए क्‍यों खास थी ये परेड...

Advertisement
X
लव परेड
लव परेड

Advertisement

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मंगलवार को वेलेंटाइन दिवस कार्यक्रमों पर रोक लगाने वाले दक्षिणपंथी समूहों के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक लव परेड का आयोजन किया. एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव लेनी जाधव ने बताया, 'दक्षिणपंथी विभाजनकारी ताकतें हमारे देश को विभाजित करने की तैयारी में हैं. वे प्यार को 'नहीं' कहते हैं और हम प्यार को 'हां' कहते हैं, इसलिए हम वेलेंटाइन डे के मौके पर लव परेड का आयोजन कर रहे हैं.'

DU शुरू कर सकता है 11 नये अंडरग्रेजुएट कोर्स

पिछले साल दक्षिणपंथी समूहों ने वेलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इसे न मनाने के संबंध में युवाओं को आगाह किया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इसे मनाए जाने के विरोध में कॉलेजों में जागरूकता शिविर लगाया था.

जाधव ने कहा, 'दक्षिणपंथी समूहों का मानना है कि वे अपने फरमान से आम आदमी की स्वतंत्रता छीन सकते हैं. वे प्यार के दिन का जश्न मनाने वालों को धमकी देने और कट्टरपंथी बयान देने के लिए जाने जाते हैं. हम इस परेड के माध्यम से प्रेम और एकता की ताकत को फिर से सामने लाना चाहते हैं.'

Advertisement

DU ला रहा है ऑनलाइन पोर्टल, देगा PhD की प्रक्रियाओं से जुड़ी रिपोर्ट

इस साल एबीवीपी ने वेलेंटाइन डे के विरोध में किसी अभियान या कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया है.जाधव ने कहा कि शायद भगवान ने उन्हें (एबीवीपी) सद्बुद्धि दे दी है, इसलिए वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.जाधव के मुताबिक, लव परेड एक खुला मंच है, जहां लोग प्यार, शांति और एकता का जश्न मना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement