scorecardresearch
 

NTA JEE Main 2020: एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

NTA JEE Main Admit Card 2020: जेईई मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी. इसके हॉल टिकट वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. ऐसे करें डाउनलोड.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

JEE Main Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है. अब परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी. इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 1 से 6. सितंबर तक होगी, वहीं मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 13 सितंबर को होगी.

जेईई मेन के लिए, पहले प्रयास में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. जेईई मेन हॉल टिकट में परीक्षा स्थल, समय स्लॉट का विवरण दिया होगा. आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और पेपर- II में प्रवेश के लिए पेपर- I के लिए तीन घंटे की लंबी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस साल, बी प्लान के लिए एक अलग पेपर भी आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे शुरू होगी.

Advertisement

JEE Main Admit Card 2020: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: JEE MAIN 2020 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्ल‍िक करें (लिंक निर्धारित तिथि पर सक्रिय हो जाएगा)

स्टेप 4: यहां से आपको एक नए पेज पर जाना होगा.

स्टेप 5: नई विंडो में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ पंजीकरण करें.

स्टेप 6: अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.

स्टेप 7: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्ष‍ित रख लें.

परीक्षा केंद्र पर ये चीजें होंगी जरूरी

- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का रंगीन ए 4 आकार का प्रिंटआउट

- परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति पत्रक पर कम से कम एक पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाकर ले जाएं

- पासपोर्ट के आकार का फोटो वही होना चाहिए जो ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किया गया हो.

- उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण की एक मूल प्रति और फोटोकॉपी भी ले जानी चाहिए, जिसमें उम्मीदवार की स्पष्ट तस्वीर होनी चाहिए जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड.

Advertisement
Advertisement