NEET UG Admit Card 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2019) के लिए एडमिट कार्ड और हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर कल यानी 15 अप्रैल को जारी करने वाला है. बता दें, मेडिकल एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा. इस साल, देश और विदेश में मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. पिछले साल नीट के लिए 13 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल से सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए विदेश में भी मेडिकल कोर्सेज में दाखिले लेने के लिए नीट परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है. यानी अगर आप विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तब भी आपको नीट परीक्षा देनी होगी.
NEET Admit Card 2019: जानें- कैसे करें डाउनलोड
Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
Step 2:‘download admit card’ पर क्लिक करें
Step 3: अब नया पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारियां भरें.
Step 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की आवश्यकता है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, किसी को भी वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, तो पीडीएफ फाइल उम्मीदवार की रजिस्ट्रर की गई ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. बता दें, नीट की परीक्षा पेपर-पेन आधारित मोड में आयोजित की जाएगी, इसलिए एनटीए उसी के लिए आउटसोर्सिंग परीक्षा केंद्रों को देख रहा है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनटीए को उम्मीदवारों के लिए कुल 3,000 परीक्षण केंद्रों की आवश्यकता है. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने विज्ञप्ति में कहा है, “देश भर में 3,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता है”. बता दें, ये परीक्षा तीन घंटे की होगी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.
SC का फैसला- NEET में अब शामिल हो सकेंगे 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार
सुप्रीम कोर्ट ने 'नीट अंडरग्रेजुएट 2019' परीक्षा के लिए एक अहम फैसला लिया है जिसमें 25 साल और उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को भी 'नीट अंडरग्रेजुएट 2019' परीक्षा में बैठने की इजाजत है. यानी वह परीक्षा में शामिल तो हो सकते हैं, लेकिन रिजल्ट कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा. वहीं, 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों का रिजल्ट उस वक्त घोषित किया जाएगा जब कोर्ट उम्र सीमा को लेकर अंतिम निर्णय देगा. बता दें, इससे पहले नीट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता था लेकिन अब परीक्षा का आयोजन एनटीए कर रहा है. नीट परीक्षा देशभर में MBBS और BDS कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है जिसे पास करना जरूरी होता है.