scorecardresearch
 

तेलंगाना में एनटीपीसी लगाएगी बिजली संयंत्र

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) तेलंगाना के रामागुंडम में पहले से स्थापित अपने बिजली संयंत्र के निकट 4,000 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र लगाएगी. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) तेलंगाना के रामागुंडम में पहले से स्थापित अपने बिजली संयंत्र के निकट 4,000 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र लगाएगी. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को एनटीपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुप रॉय चौधरी को आश्वस्त किया कि वे इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से कहकर कोयले की आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पहले से उपलब्ध भूमि या सिंगारेनी कोलोरिज कंपनी से भूमि को परियोजना के लिए उपलब्ध कराने पर सहमति जता दी है. एनटीपीसी के अध्यक्ष ने कहा कि परियोजना कार्य तत्काल आरंभ होगा और पहली इकाई 39 महीने के अंदर पूर्ण होगी.

Advertisement
Advertisement