scorecardresearch
 

इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में करीब चार लाख स्टूडेंट्स ने किया आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के ग्रेजुएट कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है. पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

Advertisement
X
DU Students
DU Students

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के ग्रेजुएट कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है. पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यूनिवर्सिटी को अब तक चार लाख से ज्यादा एप्लीकेशन मिल चुकी हैं.

Advertisement

15 जून शाम 5 बजे तक ऑफलाइन और ऑनलाइन मिलाकर कुल 3,97,238 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. 3,37,652 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 2,25,049 ने फीस सब्मिट करवा दी थी. वहीं 15 जून तक ऑफलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 59,586 थी.

ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदनों में, 1,40,396 जनरल कैटेगरी के, 55,216 ओबीसी, 23,915 एससी, 4,855 एसटी और 674 पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के हैं.

आपको बता दें कि डीयू में हर साल रजिस्ट्रेशन बढ़ रहे हैं. 2014 में 2.78 लाख और 2013 में 2.22 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. डीयू के मीडिया समन्वयक और छात्र कल्याण के संयुक्त डीन मलय नीरव ने बताया कि 72,596 ऑफलाइन फॉर्म बिक चुके हैं जबकि 59,586 फॉर्म ही प्राप्त किए जा चुके हैं.

स्पोर्ट्स कोटे के एडमिशन के लिए सेंट्रलाइज्ड फिटनेस टेस्ट 18 से 20 जून तक डीयू पॉलो ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. टेस्ट सुबह नौ बजे शुरू होगा और रिजल्ट डीयू की बेवसाइट पर डाल दिए जाएंगे. डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement